Spices play an important role in increasing the taste of vegetables, but it is not necessary that spices are good for your health in all seasons. Some such spices should not be eaten in summer at all. However, if you consume these spices in limited quantity, then there will be no harm, but if you eat these spices in more quantity then you will have to pay for taking them. So let's know what are the spices that can cause problems due to excessive consumption.
सब्जियों का टेस्ट बढ़ाने में मसालों का काफी अहम योगदान है, लेकिन ये जरूरी नहीं है कि सभी मौसम में मसाले आपकी हेल्थ के लिए ठीक रहें. कुछ ऐसे ही मसाले गर्मियों में बिल्कुल भी नहीं खाने चाहिए. हालांकि, सीमित मात्रा में इन मसालों का सेवन करेंगे तो नुकसान नहीं होगा, लेकिन अगर आप अधिक मात्रा में इन मसालों को खाएंगे तो लेने के देने पड़ जाएंगे. तो आइए जानते हैं कि आखिर ऐसे कौन-से मसाले हैं, जिससे ज्यादा सेवन से कौन-कौन से परेशानी हो सकती है.
#Spices #Turmeric